Ad

GOVERNMENT OF INDIA

केंद्र सरकार ने अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी, हर एक ब्लॉक में बनेगा गोदाम

केंद्र सरकार ने अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी, हर एक ब्लॉक में बनेगा गोदाम

केंद्र सरकार की तरफ से भारत के अंदर बढ़ती अन्न की बर्बादी को ध्यान में रखते हुए। अन्न भंडारण योजना को स्वीकृति दी है। इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक ब्लॉक में गोदाम निर्मित किए जाएंगे। भारत में अन्न की बर्बादी ना हो इसको लेके केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की ओर से अन्न भंडारण योजना को स्वीकृति दे दी गई है। जिसके अंतर्गत हर एक ब्लॉक में 2 हजार टन के गोदाम स्थापित किए जाएंगे। इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए त्रिस्तरीय प्रबंध किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य अन्न की बर्बादी को रोकना है। बतादें, कि फिलहाल भारत में अन्न भंडारण की कुल क्षमता 47 प्रतिशत है। परंतु, केंद्र सरकार की इस योजना से अन्न भंडारण में तीव्रता आएगी। कैबिनेट की बैठक खत्म हो जाने के उपरांत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, कि सहकारिता मंत्री के नेतृत्व में समिति बनाई जाएगी। योजना की शुरुआत 700 टन अन्न भंडारण के साथ होगी। इस योजना की शुरूआत होने पर भारत में खाद्य सुरक्षा को बल मिलेगा। इस योजना को जारी होने पर अन्न भंडारण क्षमता में इजाफा होगा। वर्तमान में भारत के अंतर्गत अनाज भंडारण की क्षमता 1450 लाख टन है। जो कि फिलहाल बढ़कर 2150 लाख टन हो जाएगी।

हर एक ब्लॉक में गोदाम स्थापित किए जाऐंगे

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इस लक्ष्य को हांसिल करने के लिए 5 साल का वक्त लग जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये का खर्चा करने वाली है। योजना के अंतर्गत भारत के हर एक ब्लॉक में गोदाम स्थापित किए जाऐंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक, यह योजना सहकारिता क्षेत्र में विश्व का सबसे बड़ा अन्न भंडारण कार्यक्रम है। इस योजना से भारत में रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। इसके अतिरिक्त फसल की बर्बादी भी रुकेगी। यह भी पढ़ें: भंडारण की समस्या से मिलेगी निजात, जल्द ही 12 राज्यों में बनेंगे आधुनिक स्टील गोदाम

खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी

केंद्र सरकार के अनुसार, सहकारिता क्षेत्र में गोदाम के अभाव के चलते अन्न की बर्बादी ज्यादा हो रही है। अगर ब्लॉक स्तर पर गोदाम निर्मित होंगे तो अन्न का भंडारण होने के साथ-साथ ट्रांसपोर्टिंग पर आने वाली लागत भी कम आएगी। योजना के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। फिलहाल, भारत में प्रत्येक वर्ष 3100 लाख टन खाद्यान्न की पैदावार होती है। लेकिन, सरकार के पास केवल उत्पादन के 47 प्रतिशत भाग को भंडारण करने की ही व्यवस्था है। जो कि इस योजना के आने के उपरांत ठीक हो जाएगी।
पीएम आवास प्लस योजना 2024 क्या है ?

पीएम आवास प्लस योजना 2024 क्या है ?

पीएम आवास प्लस योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है।  

इस योजना के जरिये  देश के सभी जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकते है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को आवास देना है। 

प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को इलाकों और क्षेत्रों के हिसाब से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

मैदानी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को 1 लाख 20 हजार रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी और यही पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को 1 लाख 30 हजार रुपए तक की राशि प्रदान की जाएगी। 

प्रधान मंत्री आवास प्लस योजना का लाभ 

इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदकों को अपने नजदीकी पंचायत ऑफिस में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद फॉर्म की जाँच की जाएगी आपको वास्तव में मकान की जरुरत है या नहीं। सभी जानकारी सही निकलने पर आवेदक इस योजना का लाभ उठा सकता है। 

ये भी पढ़े: क्या होते हैं प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र? जानिए इनके बारे में

प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता 

इस योजना का लाभ आवेदक केवल तभी उठा सकते है जब उसके पास खुद का मकान न हो। यदि किसी आवेदक के घर में कोई सरकारी नौकरी वाला सदस्य है तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।  

ईडब्ल्यूएस और एलजी श्रेणी में शामिल शामिल मुखिया महिला ही इस योजना का लाभ उठा सकती है। ईडब्ल्यूएस से जुड़े किसी भी सदस्य की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 

प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता की सहमती
  2. बैंक खाते का विवरण
  3. आधार कार्ड
  4. मनरेगा जॉब कार्ड नंबर
  5. स्वच्छ बारात मिशन योजना की संख्या
  6. वोटर आई डी कार्ड
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. पैन कार्ड
  9. मोबाइल नंबर
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

ये भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त को किस प्रकार देख सकते हैं ?

प्रधान मंत्री आवास प्लस योजना के लिए कैसे आवेदन करें 

  1. सबसे पहले इस योजना की आधारिक वेबसाइट पर  जाए (http://pmayg.nic.in/) 
  2. वेबसाइट पर आने के बाद menu baar में Awaassoft वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करने के बाद फिर Reports वाले ऑप्शन पर जाए। 
  3. इतना करने के बाद फिर Social audit reports के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Beneficiary details for verification पर आये। 
  4. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद उसमें आपको अपने राज्य का नाम, ब्लॉक का नाम , जिले का नाम , गाओं ओर वित्त वर्ष का चयन करना पड़ता है।